Tribute to our brave soldiers in Pulwama Attack!!!

आज जन्मदिन पर एक माँ बोली, “जुग जुग जिए मेरा लाल”,

लंबी उम्र की मन्नतें मांगती सारा साल,

आज ही के दिन एक माँ का लाल शहीद हुआ,

सादर प्रणाम उन जवानों को,जिनकी लगी हमें दुआ!!!

हाथ पकड़ा था मैंने, वादा था साथ निभाने का,

लेकिन यह हो न सका,

भूल जाना मेरे शरीर के टुकड़ों को, लेकिन मेरी शाहदत को मत भुलाना !!!

इस साल तोहफा ना हो, तो माफ़ कर देना,

बाँध देना उस वर्दी पर राखी, उन खून के छीटों को साफ कर देना!!!

सोना तो था मुझे, तेरे आँचल के आग़ोश में,

लेकिन तू आसूँ मत बहाना माँ , 

क्योंकि लिपटा है मुझे धरती माँ ने अपनी ममता की गोद में!!!

मरे नही हैं, अमर हुऐ हैं शहीद प्यारे,

चोट खायी है, लेकिन बुलंद हैं जोश से भरे हौंसले हमारे!!!

गर्व से कहते हैं यह है देश हमारा,

जवान शूरवीरों हम सब हैं साथ तुम्हरे!!!

जय हिन्द!!!

Leave a comment